Posts

सुरक्षा चिन्ह (Safety Signs)

Image
  सुरक्षा चिन्ह (Safety Signs) वर्कशॉप ,इंडस्ट्री ,अस्पताल या शॉपिंग मॉल में आपने विभिन्न प्रकार के चिन्हों को लगा हुआ देखा होगा जिसका मुख्य कार्य आपको सूचना   या आदेश देना होता है । इनमें से कई प्रकार के चिन्हों से आप भली-भांति परिचित होंगे । जैसे- धूम्रपान निषेध, नो पार्किंग, आगे से राइट इत्यादि   हैं जिन्हें ध्यान में रखना चाहिए वह खतरे के सूचक होते हैं तथा उन को अनदेखा करना घातक सिद्ध हो सकता है ।            यह मुख्यतः चार प्रकार के होते हैं । जिन्हें विशेष प्रकार के चिन्हों, आकार एवं रंगों में व्यक्त किया जाता है । परंतु कई बार इन्हें वाक्य एवं अक्षरों में भी व्यक्त किया जाता है । सुरक्षा चिन्हों के प्रकार यह मुख्यतः चार प्रकार के होते हैं । हर चिन्ह के नीचे उसका उद्देश्य अंकित होता है । आदेशात्मक चिन्ह(Mandatory Signs) - इनका आकार गोल होता है । रंग नीला तथा चिन्ह सफेद रंग का होता है । यह आदेशात्मक चिन्ह होते हैं नाम   से ही स्पष्ट है कि यह किसी आदेश को प्रदर्शित करता है अर्थात यह अनिवार्य होते हैं । ज...

Happy New Year 2021

Image
 

आग (Fire) & आग बुझाने के यंत्र (fire fighting equipment)

Image
  आग (Fire) ईंधन + ताप + ऑक्सीजन इन तीनों के मिश्रण से आग बनती है । ईंधन + ताप + ऑक्सीजन = आग                                     अथवा आग एक ऐसी रासायनिक अभिक्रिया है जिसमें ईंधन को आक्सीजन ( O2 ) की उपस्थिति में जलाने पर फलस्वरूप उस्मा के साथ-साथ प्रकाश और उत्पन्न धुआं प्राप्त होता है ।                                                    आग के प्रकार (Class of Fire) आग को छह प्रकार से वर्गीकृत किया गया है - 1.         Class ‘A’ Fire - इसमें जितने भी दहनशील ठोस ( combustible solid) पदार्थ होते हैं जैसे की लकड़ी, पेपर ,कोयला तथा...

5 S System (5 S पद्धति)

Image
                                            5 S System ( 5 S पद्धति)      Seri, Seiton, Seiso, Seiketsu and Shitsuke   ये शब्द जापानी भाषा से लिए गए हैं। एक कार्यस्थल समूह विधि का नाम है जो अंग्रेजी में अनुवाद किया है वे सभी अक्षर S से शुरू होते हैं।   Meaning of 5S •       Seri          -   Short   - Identify and Segregate unwanted Things. •       Seiton      - Set in Order -A Place for everything & everything in its Place. •       Seiso        - Shine -Always keep the work place area Neat and Clean. •       Seiketsu   - Standardizing - M...

इंजीनियरिंग ड्राइंग और उपकरणों का परिचय (Introduction to Engineering Drawing and Equipment)

Image
  इंजीनियरिंग ड्राइंग (Engineering drawing)-