सुरक्षा चिन्ह (Safety Signs)
सुरक्षा
चिन्ह (Safety Signs)
वर्कशॉप ,इंडस्ट्री ,अस्पताल या शॉपिंग मॉल में आपने विभिन्न प्रकार के चिन्हों को लगा हुआ देखा होगा जिसका मुख्य कार्य आपको सूचना या आदेश देना होता है। इनमें से कई प्रकार के चिन्हों से आप भली-भांति परिचित होंगे । जैसे- धूम्रपान निषेध, नो पार्किंग, आगे से राइट इत्यादि हैं जिन्हें ध्यान में रखना चाहिए वह खतरे के सूचक होते हैं तथा उन को अनदेखा करना घातक सिद्ध हो सकता है ।
यह मुख्यतः चार प्रकार के होते हैं । जिन्हें विशेष प्रकार के चिन्हों, आकार एवं रंगों में व्यक्त किया जाता है। परंतु कई बार इन्हें वाक्य एवं अक्षरों में भी व्यक्त किया जाता है ।
सुरक्षा
चिन्हों के प्रकार
यह मुख्यतः चार प्रकार के होते हैं । हर चिन्ह के नीचे उसका उद्देश्य अंकित
होता है।
आदेशात्मक
चिन्ह(Mandatory Signs) -इनका आकार गोल होता है। रंग नीला तथा चिन्ह सफेद रंग का होता
है ।यह आदेशात्मक चिन्ह होते
हैं नाम से ही स्पष्ट है कि यह किसी आदेश को
प्रदर्शित करता है अर्थात यह अनिवार्य होते हैं। जैसे- सिर की सुरक्षा के लिए हेलमेट पहने , आंखों की सुरक्षा
के लिए चश्मा पहने इत्यादि ।
निषेध
चिन्ह (Prohibitions Signs) - इनका आकार गोल होता है, इनका
बॉर्डर तथा क्रॉस बार लाल रंग की होती है व काला चिन्ह सफेद पट्टी पर बना होता है ।जिसका अभिप्राय है यहां पर यह सख्त
मना है ।जैसे धूम्रपान व आग जलाना,
जलती आग पर पानी डालना इत्यादि।
चेतावनी
चिन्ह (Warning Signs) - यह त्रिभुज के आकार के होते हैं ।इनका रंग पीला तथा बॉर्डर व चिन्ह
काले होते हैं। इसका अभिप्राय
चेतावनी , खतरा या भय होता है जैसे -आग का भय, बिजली के झटके का भय इत्यादि।
सूचना
चिन्ह (Information Signs) - यह वर्गाकार आकार के होते हैं । इनकी बैकग्राउंड हरी और चिन्ह सफेद रंग का होता है। यह चिन्ह सुरक्षा की सूचना देते हैं। जैसे यह प्राथमिक चिकित्सा केंद्र
है ।
Comments
Post a Comment